Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    यूपी के 24,576 गांवों तक सौ फीसदी पहुंचा 'नल से जल'


    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    हर घर जल तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने को संकल्पित है डबल इंजन सरकार‌

    सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी ने लगाई एक और छलांग, इतने गांवों में हो गए 100 फीसदी हुए कनेक्शन।

    मीरजापुर जनपद के 1769, गोरखपुर के 1372, कुशीनगर के 693, हरदोई के 651, प्रयागराज के 639 गांवों में हर घर तक पहुंच गया नल से जल।

    इन गांवों में दिए गए 79,44,896  कनेक्शन,  जिसके जरिए 4,86,13,240 लोग पा रहे 100 फीसदी पेयजल।

    हर गांव में पांच महिलाओं व 13 अन्य स्किल ट्रेनिंग कर युवाओं को दिया जा रहा रोजगार।

    लखनऊ, 9 अप्रैलः--- पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एक और छलांग लगाई। यूपी के 24,576 गांव ऐसे हो गए, जहां सौ फीसदी घरों में नल से शुद्ध जल पहुंच गया। इन गांवों में 79,44,896 कनेक्शन दिए गए, जिसके माध्यम से 4,86,13,240 ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसमें शीर्ष पर मीरजापुर जनपद है। यहां के 1769 गांव ऐसे हैं, जहां 100 प्रतिशत नल से जलापूर्ति हो रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग पहले ही इस योजना में शीर्ष पर पहुंच चुका है। 

    *24,576 गांवों तक पहुंचा जल* 
    कभी प्यासे रहे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लोगों की पानी की आस उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में पूरी हुई। यहां के दिन भी अब बदल गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के नेतृत्व में अब एक और नई उपलब्धि हासिल की है। पहली बार उत्तर प्रदेश के 24, 576 गांवों के हर परिवार तक नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो गई है। शेष बचे अन्य गांवों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी तेजी से धरातल पर उतर रही है। 

    *हर गांव में 18 लोगों को मुहैया कराया जा रहा रोजगार* 
    हर गांव में ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग की तरफ से 18 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। हर गांव में पांच महिलाएं एफएचटीसी कनेक्शन का कार्य कर रही हैं, जबकि प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि के रूप में स्किल ट्रेनिंग कर 13 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। ऐसे 24,576  गांवों में भी 18-18 लोगों को सरकार ने रोजगार मुहैया कराया है। 

    *बॉक्स*
    *प्रदेश के टॉप 10 जनपद और आच्छादित गांव* 
    *जनपद  गांव*   
    मीरजापुर 1769
    गोरखपुर 1372
    कुशीनगर 693
    हरदोई  651
    प्रयागराज 639
    ललितपुर  603
    गाजीपुर  579
    देवरिया  574
    शाहजहांपुर  567
    बस्ती 553

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies