Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    यूपी में वज्रपात और आंधी-तूफान ने मचाया हाहाकार, 22 लोगों की मौत,देखें जिलेवार लिस्ट




    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    लखनऊ :---उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आकाशीय बिजली और आंधी-तूफान ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है।राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक यूपी के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली और आंधी-तूफान से 22 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मवेशियों की भी मौत हुई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े नुकसान के बाद मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

    यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में 22 जनहानि, 45 पशुहानि और 15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं। 22 लोगों की मौत का जिलेवार आंकड़ा इस प्रकार है

    आकाशीय बिजली से मौत

    फतेहपुर- 3

    आजमगढ़- 3

    फिरोजाबाद- 2

    कानपुर देहात- 2

    सीतापुर- 2

    गाजीपुर- 1

    गोण्डा- 1

    अमेठी- 1

    संतकबीरनगर- 1

    सिद्धार्थनगर- 1

    आँधी-तूफान से मौत

    बलिया- 1

    कन्नौज- 1

    बाराबंकी- 1

    बाराबंकी- 1

    जौनपुर- 1

    मवेशियों और घरों को भी नुकसान

    आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से गाजीपुर में 17, चन्दौली में 6,बलिया में 5,अम्बेडकरनगर,बलरामपुर में 3,गोंडा में 3,सुल्तानपुर में 2,अमेठी में 1,कन्नौज में 1,गोरखपुर में 1, फतेहपुर में अग्निकांड में 3 पशुहानि हुई है। इसके अलावा आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से गाजीपुर,सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2,बलिया,गोंडा,बाराबंकी, अम्बेडकरनगर,गोरखपुर,औरैया,हरदोई,लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान क्षति हुई है।

    सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सीएम ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए। इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

    सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

    सीएम योगी ने प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने इस प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।सीएम ने पशुहानि पर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये और छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान है।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies