उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:--12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का हज वीजा निरस्त विभिन्न राज्यों के 291 बच्चों का वीजा निरस्त UP के भी 18 बच्चों का वीजा निरस्त।
सऊदी सरकार नहीं दे रही 12 वर्ष से कम बच्चों का वीजा वीजा न मिलने के चलते बढ़ी हज यात्रियों की परेशानी लखनऊ मुरादाबाद कानपुर समेत कई बच्चों का वीज़ा निरस्त 29 अप्रैल से शुरू हो रही हज 2025 यात्रा
यात्रा के दौरान सभी व्यक्तियों की की जाएगी पहेचान कस्टम पुलिस वेरीफिकेशन द्वारा बीजा पासपोर्ट के अलावा अन्य दस्तावेज भी रखने होंगे साथ मैं डाक्टरों द्वारा किया जायेगा फिटनेस परीक्षण
किसी प्रकार की कोई भी कमी पड़ने पर रद्द हो सकती है आपकी यात्रा