उत्तर प्रदेश मेरठ
इनपुट:सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश मेरठ:--- सोते वक्त बिछावन के नीचे छिपा था ज़हर, 10 बार डसने के बाद भी शव के नीचे ही दबा रहा सांप
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। 25 वर्षीय अमित उर्फ मिक्की कश्यप अपने घर में बिस्तर पर सो रहा था, जब बिछावन के नीचे छिपे एक ज़हरीले सांप ने उसे 10 बार डस लिया। ज़हर ने अमित की जान ले ली, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सुबह तक वो सांप मृतक के शरीर के नीचे ही दबा रहा।
परिजनों को जब सुबह घटना का पता चला तो घर में कोहराम मच गया। तुरंत सपेरे को बुलाया गया, जिसने सावधानी से सांप को बाहर निकाला। अमित को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।