उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी :--अब गाजियाबाद से वाराणसी की दूरी मात्र 1 घंटे 35 मिनट में तय होगी। एक मई से दो विमान सेवाएं शुरू हो रही हैं। विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं। वाराणसी से गाजियाबाद के लिए पहली बार विमान सेवा शुरू हो रही है।
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर के अधिकारियों के अनुसार विमान आई एक्स 2978 सुबह 11.5 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा और दोपहर 12.40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा। Front News India वहीं विमान आई एक्स 2979 बनकर गाजियाबाद से दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरेगा और अपराह्न 3.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा।
दूसरा विमान शाम 7.25 बजे गाजियाबाद से उड़ान भरकर रात 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा, फिर वही विमान रात 9.30 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 11.5 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। एक तरफ का किराया 3669 रुपये है।