Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    SP व DM गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओ को “महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन” की दी गयी जानकारियां।

    उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में दिनांक 08.03.2025 को गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व  पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद बलिया के महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन” के लिए शासन-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी दी गयी । महोदय द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान किया गया ।
     
    जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज द्वारा भी सभी महिलाओ को शासन द्वारा निर्गत निर्देशों एवं परियोजनाओं को विस्तृत रुप से बताया गया । पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा वार्ता के दौरान देश के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी सराहना करते हुए सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया ।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके आमजीवन से सम्बन्धित कानूनी सहायता के बारे जानकारी दिया गया । किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या अकेले रात्रि यात्रा के दौरान आपात हेल्प लाइन नम्बर 112 पर कॉल करके तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त किया जा सकता है । किसी भी महिला के साथ किसी प्रकार की यदि अप्रिय घटना/घरेलु हिंसा के सम्बन्ध में कानूनी/विधिक जानकारी देते हुए, बताया गया कि तत्काल बिना डरे हुए पुलिस से अपनी समस्याओं को बताये, बलिया पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

    सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मो के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए, शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन न0 जैसे- साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों तथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया । महिला सम्बन्धित अपराध को रोकने के लिए महिलाओं को मोबाइल में पुलिस हेल्पलाइन न0 को सुरक्षित रखने के लिए बताया गया ।
     
    इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों की महिला अधिकारी/कर्मचारीगण, कस्तुरबा गाँधी स्कूल की अध्यापकगण व एनसीसी की बालिका कैडेट सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies