देश विदेश
इनपुट: समाचार डेस्क
देश विदेश :---पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया, 'वो' आए और ISI एजेंट को मस्जिद में मारकर चले गए।
ISI के ऐसे ही एक एजेंट मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मुफ्ती शाह मीर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग में भी शामिल बताया जाता है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गंदी चालों का एक और खेल बेनकाब हुआ है. आईएसआई ने बड़े-बड़े अपराधियों और आतंकवादियों को अपना अंडरकवर एजेंट बनाकर उनके जरिए अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की है।