उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की गस्त जहां रोज हो रही है, वहीं थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर सघन चेकिंग का दौर प्रायः चल रहा है। जिसका परिणाम यह रहा कि दुबहर पुलिस ने एक पखवारे में तीन बार अवैध रूप से बिहार दारू ले जा रहे लोगों को माल समेत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
सोमवार के दिन जनेश्वर मिश्र सेतु पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई। जिससे अवैध कारोबारी करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता इसी तरह सालों तक बनी रहे तो चोर-उचक्के कहीं दिखाई नहीं देंगे। दुबहर थाने का इलाका बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण पुलिस को और अधिक सक्रिय रहना पड़ता है।
वर्तमान समय में पुलिस द्वारा प्रतिदिन इलाकों के कई गांवों में बारी-बारी से फ्लैग मार्च, गस्त एवं डोन कैमरे से निगरानी किए जाने से असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो गया है।
दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्र सेतु बॉर्डर, उदयपुरा बॉर्डर एवं बसरिकापुर बॉर्डर पर भी अलग-अलग टीम बनाकर सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया।