उत्तर प्रदेश सीतापुर
इनपुट: समाचार डेस्क
सीतापुर:---बहुत ही दुःखद : सच्चाई की राह पर चलकर एक और पत्रकार वलिदान
क्या अब सच्चाई की राह पर चलने वाले पत्रकार इसी तरह बलिदान देते रहेंगे
सीतापुर की महोली तहसील के दैनिक जागरण के प्रभारी राघवेंद्र वाजपेयी को कायरों ने गोली मार दी। कर्मपथ पर वे बलिदान हो गए। राघवेंद्र की कलम की धार से तिलमिलाए भ्र्ष्टाचारी कायर सियारों ने यह दुस्साहस किया है। इन बुजदिलों का इलाज योगी सरकार जरूर करेगी।
पत्रकार राघवेंद्र ने धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ी और भूमि खरीद में स्टांप ड्यूटी चोरी का राजफाश करते हुए धारदार खबरें लिखीं। दैनिक जागरण में प्रकाशित इन खबरों का व्यापक असर हुआ और कई लोगों पर कार्रवाई हुई।
राघवेंद्र के परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है। ईश्वर सहनशक्ति दें।
!!श्रद्धांजलि राघवेन्द्र भाई!!