Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- अमर शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवां स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय 2 पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के  छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
     इस कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत की। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रजनीकांत तिवारी ने कहा कि आज की महिलाएं न केवल पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है बल्कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बहुत आगे तक जाना चाहती है, जहां उन्मुक्तता, सृजन एवं सबलता का अहसास हो, जहां उसकी प्रतिभा की पहचान हो और जहां उसके व्यक्तित्व का निर्माण हो। कहा कि महिलाओं के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन आवश्यक है।

     डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे, डॉक्टर दीपक कुमार झा, डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर धनंजय सिंह, भावना सिंह, नीता जी, आरती चौबे, संतोष कुमार आदि ने  महिला दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 रजनीकांत तिवारी एवं संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिभावकगण एवं स्थानीय निवासीगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। अंत में धीरेन्द्र शुक्ला ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies