रेप के बाद जेल जाने से बचने के लिए कर लिया निकाह

madhurdarpan
0



उत्तर प्रदेश बरेली
इनपुट: समाचार डेस्क 

३ दिन बाद ही तीन तलाक दे घर से निकाला: दहेज के लिए मारा-पीटा भी, बरेली में 5 पर केस



बरेली:---उत्तर प्रदेश के बरेली से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत की है कि सैफी नाम के लड़के ने पहले उसका रेप किया, फिर सजा से बचने के लिए उससे निकाह किया और उसके बाद उसे तीन तलाक भी दे दिया।

पीड़िता के अनुसार, वह किला क्षेत्र की निवासी है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। सैफी ने कुछ समय पहले उसे अपने प्रेम जाल में फँसाया और एक दिन होटल में बुलाकर, नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो सैफी ने उसका गर्भपात करवा दिया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। लड़की ने शिकायत की धमकी दी तो उसने जेल जाने के डर से 20 फरवरी को उससे निकाह कर लिया।

पीड़िता के अनुसार, निकाह के तीन दिन बाद ही सैफी के परिवार वाले 2 लाख रुपए का दहेज माँगने लगे और जब पीड़िता ने मना किया तो पहले उसे मारा-पीटा गया और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। इस केस में सैफी के अलावा उसकी अम्मी, भाभी और दो मामा भी आरोपी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)