उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त व मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष दुबहर बलिया के कुशल निर्देशन में थाना दुबहर पुलिस को मिली सफलता।
शनिवार को उप निरीक्षक राजकुमार यादव मय हमराह कांस्टेबल सर्वजीत यादव, कांस्टेबल रवि मौर्या के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने चेकिंग अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मसौढी, थाना पालीगंज, जिला पटना, बिहार को चार पहिया वाहन चेब्रोलेट स्पार्क के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बुथ के पास लगभग 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके द्वारा कार की डिग्गी में रखकर ले जा रहे अंग्रेजी शराब 48 बोतल Royal Stag 750 ML., 48 अदद फ्रूटी पाउच प्रत्येक पाउच 180ml अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी। जिसकी कीमत लगभग ₹ 36900 बताई गई।
अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मसौढी थाना पालीगंज जिला पटना, बिहार के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2025 धारा 60 (1)/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।