उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: समाचार डेस्क
वाराणसी :--- अपने वाराणसी दौरे पर पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तुलसीघाट स्थित संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान राज्यपाल ने गोस्वामी तुलसीदास के करीब पांच सौ वर्ष पुराना आवास, उनकी खड़ाऊं,नाव का टुकड़ा और श्रीराम चरित मानस की पांडुलिपि देखकर रोमांचित हुई और श्रद्धा भाव से श्रीराम चरित मानस को नमन किया। सोमवार की शाम पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तुलसीघाट स्थित महंत आवास पर संकटमोचन मंदिर के महंत से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान महंत प्रो विश्वभर नाथ मिश्र ने राज्यपाल को ऐतिहासिक तुलसीघाट की धार्मिक और आध्यात्मिक विशेषताओं को साझा करते हुए कहा कि मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता के लिए पांच दशक से संकटमोचन फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है। महंत ने राज्यपाल से गंगा की स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की।