उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
वाराणसी :---रंगभरी एकादशी पर पूर्व महंत आवास से प्रतिमा निकालने को लेकर पुलिस ने महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी को पुलिस की ओर से नोटिस भेजी है। इसमें बिना अनुमति अपने घर से प्रतिमा निकालकर श्री काशी विश्वनाथ धाम ले जाने के आयोजन की तैयारी और भीड़ जुटाने की बात कही गई है। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
दशाश्वमेध एसओ की ओर से भेजी गई नोटिस में हवाला दिया गया है कि पूर्व महंत कुलपति तिवारी के निधन के बाद श्री काशी विश्वनाथ न्यास की ओर से किसी भी बाहरी प्रतिमा को मंदिर में प्रवेश के लिए श्री काशी विश्वनाथ न्यास अथवा प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान नहीं की गई है। इसके बावजूद आपकी ओर से रंगभरी एकादशी के अवसर पर पार्वती प्रतिमा को अपने घर से निकालकर जुलूस की शक्ल में श्री काशी विश्वनाथ धाम ले जाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर हजारों लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। भीड़ के चलते यदि कोई प्रतिकूल परिस्थिति पैदा हुई अथवा हानि हुई तो इसकी क्षतिपूर्ति आयोजकों से की जाएगी। वहीं बिना अनुमति जुलूस अथवा शोभायात्रा निकालने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस के रवैये पर कार्यक्रम संयोजक भालू मिश्रा ने गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि परंपराएं विशेष होती हैं अथवा व्यक्ति। यह परंपरा पूर्व महंत पंडित कैलाशपति तिवारी के समय से ही चली आ रही है। इसका निर्वहन लगातार होता आया है। पुलिस की नोटिस मिलने के बाद मामले को सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया है। वहीं मंडलायुक्त और उच्चाधिकारियों से भी बात की जाएगी।