जम्मू-कश्मीर : कठुआ के लोहाई मल्हार में तीन लापता लोगों के शव मिले

madhurdarpan
0


जम्मू कश्मीर कठुआ
इनपुट: समाचार डेस्क 


जम्मू : जम्मू :---कश्मीर में कठुआ जिले के बिलावर के लोहाई मल्हार इलाके के इशु नाले से तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने शनिवार को ड्रोन के जरिए तीन लापता लोगों के शवों का पता लगाया.
इस बारे में जम्मू पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मरहून निवासी दर्शन सिंह (40) और योगेश सिंह (32) तथा देहोता निवासी वरुण सिंह (15) पांच मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक विवाह समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे.
उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपने परिवार से संपर्क किया था और बताया था कि वे जंगल में रास्ता भटक गए हैं. इसके बाद लापता लोगों की तलाश को लेकर सेना और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में शनिवार को तीनों के शवर नाले के अंदर गहरे पानी में मिले हैं, जिसके आसपास पेड़ गिरे हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम उनके शवों निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. चूंकि इलाका काफी ढलान वाला होने से शवों को बरामद करने में समय लग रहा है. पुलिस के मुताबिक शव बरामदी के बाद पोस्टमार्टम से ही वास्तविकता का पता चल सकेगा.बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं सदन को तीन लोगों के लापता होने के बारे में जानकारी देना चाहता हूं. साथ ही हम सरकार से इस पर जवाब चाहते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)