उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---अयोध्या जनपद के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत ग्राम सभा कंदई कला में पायनियर सीड्स के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं नेत्र चिकित्सकों द्वारा द्वारा निशुल्क आंख परीक्षण भी किया गया प्रतिभाग कर रही महिलाओं को गिफ्ट देकर पायनियर सीड्स के अयोध्या टी एस एम अभिषेक भारती ने सम्मानित किया बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ क्षेत्रीय गणमान्य भी उपस्थित रहे अभिषेक भारती ने बताया पायनियर सीड्स द्वारा इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं जिससे समाज में जागरूकता बनी रहती है पायनियर सीड्स के एमडीआर अखिलेश सिंह राकेश पाण्डेय आत्म प्रकाश अमर बहादुर प्रशान्त सिंह मौजूद रहे।