होली एवं रमजान के मद्देनजर दुबहर पुलिस रोज कर रही बैठक एवं गस्त

madhurdarpan
0

उत्तर प्रदेश बलिया 
इनपुट: धीरज यादव 

दुबहर, बलिया:--आगामी होली एवं रमजान के मद्देनजर दुबहर पुलिस ने इलाके के सभी गांवों में अपनी चौकसी बढ़ा दी है। शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने के लिए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जहां विभिन्न टीमों का गठन कर इलाके में हो रहे गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, वहीं विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत करा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार की देर शाम क्षेत्र के प्रत्येक गांव, चट्टी-चौराहों पर पैदल एवं बाइक से ग्रस्त कर डोन के माध्यम से इलाके की निगरानी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि  असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल पूर्णतया तैयार है। किसी को उपद्रव फैलाने एवं शराब पीकर हुड़दंगई करने पर बक्सा नहीं जाएगा। सभी समुदाय के लोग अपना-अपना त्योहार शांति एवं सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं।
गस्त करने वालों में मुख्य रूप से उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, मोतीलाल, अरविंद कुमार, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, अरविंद शुक्ला, देवेंद्र प्रताप, लाल बहादुर, पंकज कुमार, सत्य प्रकाश पटेल, रवि मौर्य, तरुण मौर्य, शशिकांत भारती, भानु प्रताप सरोज, दिनेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र यादव, राजेश कुमार, व महिला कांस्टेबल सविता यादव, अर्चना आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)