उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---कैसरबाग बस स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक महिला को 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला बस स्टेशन पर खड़ी थी, जिस पर संदेह होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 पिस्टल बरामद की गईं।
जानकारी के मुताबिक, महिला मेरठ से यूपी रोडवेज की बस (संख्या यूपी 78 जेटी 4162) से लखनऊ पहुंची थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसटीएफ को बुलाया गया, जिसने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला इन हथियारों को कहां और किस उद्देश्य से लेकर जा रही थी। मामले की जांच जारी है।
@uppstf @lkopolice