लखनऊ विश्वविद्यालय टॉप पर, देश में 28वां स्थान; एशिया के टॉप-500 यूनिवर्सिटी में शामिल

madhurdarpan
0


उत्तर प्रदेश लखनऊ 
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


लखनऊ:--- लखनऊ विश्वविद्यालय ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में देशभर में 28 वां और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर नया इतिहास कायम किया है. एडुरैंक 2025 रैंकिंग 876 उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच की गई थी, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने लखनऊ के 13 विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, प्रदेश में चौथा स्थान मिला है. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने एशिया में शीर्ष 500 में स्थान प्राप्त किया है. इसमें इसे 5830 विश्वविद्यालयों में से 462वां स्थान (शीर्ष 10 प्रतिशत में स्थान) मिला है. वहीं, वैश्विक स्तर पर 14131 विश्वविद्यालयों में से 1611वां स्थान (शीर्ष 10 प्रतिशत में स्थान) प्राप्त हुआ है.
एडुरैंक एक स्वतंत्र वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणाली है. जो संस्थानों का मूल्यांकन शोध कार्य, पूर्व छात्रों के प्रभाव, अकादमिक प्रतिष्ठा और शोध उद्धरणों जैसे व्यापक मापदंडों के आधार पर करता है. लखनऊ विश्वविद्यालय पिछले 100 वर्षों से ज्ञान और नवाचार का केंद्र रहा है. यूनिवर्सिटी ने शोध में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय ने जीवविज्ञान में 17वां स्थान, कीटविज्ञान में 24वां स्थान और विषविज्ञान में 26वां स्थान प्राप्त किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एडुरैंक द्वारा दी गई यह मान्यता हमारे संकाय, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं की अथक मेहनत का प्रमाण है. लखनऊ विश्वविद्यालय सदैव शैक्षणिक उत्कृष्टता और ज्ञान सृजन के प्रति समर्पित रहा है. हमारा निरंतर ध्यान शोध, नवाचार और वैश्विक सहभागिता पर केंद्रित है, जिसने हमें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है. हम आगे भी उच्चतम स्तर पर पहुँचने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)