उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया:---थाना रसड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार कुल 116 अभियोगों से सम्बन्धित लगभग 4049 (चार हजार उनचास) लीटर अवैध शराब विनष्टीकरण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से थानों में अवैध शराब जमा है जिसके निस्तारण हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुपालन में जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसड़ा पुलिस द्वारा गठित टीम के साथ अवैध शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।
इसी क्रम में जनपद के थाना रसड़ा पर अवैध शराब के 116 पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अपर जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में दिनांक 10.03.2025 को थाना रसड़ा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कुल 116 अभियोग से सम्बंधित कुल 4049 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया। विनिष्टीकरण की प्रक्रिया गठित कमेटी क्षेत्राधिकारी रसड़ा, जिला आबकारी अधिकारी बलिया व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा की उपस्थिति में कराया गया । उक्त समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी भी करायी गयी ।
अबैध शऱाब से सम्बन्धित कुल अभियोगो की संख्या - 116
विनष्ट कराये गये अबैध शराब की मात्रा- लगभग 4049 लीटर
शराब विनिष्टीकरण हेतु गठित टीम का विवरण -
1. श्री आशीष मिश्र क्षेत्राधिकारी रसड़ा, जनपद बलिया ।
2. अभियोजन अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार बलिया ।
3. प्रभारी निरीक्षक श्री विपिन सिंह थाना रसड़ा, बलिया ।