चोरी का सफल अनावरण चोरी से सम्बन्धित 02 अदद पीट्ठू बैग ( जिसमें विभिन्न कपड़े व खाली मोबाइल का डब्बा Realme C61) के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



बैरिया बलिया:---थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का किया गया सफल अनावरण चोरी से सम्बन्धित 02 अदद पीट्ठू बैग ( जिसमें विभिन्न कपड़े व खाली मोबाइल का डब्बा Realme C61)  के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
               उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.03.2025 को वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि  वादी तथा वादी के दोस्त का पीट्ठू बैग लक्ष्मण दास ग्राउण्ड के पास से 04 नफर अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी देते हुए बैग ले लिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 307 BNS पंजीकृत किया गया ।
 विवेचना के क्रम में आज दिनांक 11.01.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सुशील कुमार, उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1.विमलेश कुमार पुत्र माधव पासवान सा0 छोटकी हरिजन बस्ती बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया 2.शंकर पुत्र परमात्मा सा0 छोटकी हरिजन बस्ती बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शंकर पुत्र परमात्मा के पास से घटना के समय प्रयुक्त मोटर साईकिल नं0 UP 60 AW 7965 को बरामद किया गया, उक्त मोटर साईकिल को धारा 207 MV Act में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो अदद बैग को ग्राम गोन्हिया टोला स्थित गेहूं के खेत से नियमानुसार बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 317 बी.एन.एस की बढोत्तरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 107/25 धारा 307 BNS थाना बैरिया जनपद बलिया तथा बढ़ोत्तरी धारा 317 BNS थाना बैरिया जनपद बलिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.विमलेश कुमार पुत्र माधव पासवान सा0 छोटकी हरिजन बस्ती बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया 
2.शंकर पुत्र परमात्मा सा0 छोटकी हरिजन बस्ती बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शंकर पुत्र परमात्मा-
1.मु0अ0सं0 196/21 धारा 354(क),457,506 भा.द.वि. व 7/8 पाक्सो एक्ट  थाना बैरिया जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण-
1.02 अदद पीठ्ठू बैग HP व Rebook 
2.घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 UP60AW7965   
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
2.उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया 
3.म0आ0 पूजा यादव थाना बैरिया जनपद बलिया 
4.म0आ0 रश्मि देवी थाना बैरिया जनपद बलिया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)