उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
पकड़ी बलिया :----थाना पकड़ी, जनपद- बलिया पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद लकड़ी का टोटा किया गया बरामद । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित/ फरार / वारण्टी अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना पकड़ी पुलिस टीम को मिली सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादिनी द्वारा थाना पकड़ी पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनाक 06.03.2025 को मेरे देवर जो बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं शाम को लगभग 06.00 बजे ड्यूटी के वाद घर जाते समय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा इनके ऊपर लाठी डन्डे से वार कर घायल कर देने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पकड़ी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 24/2025 धारा 109, 110, 115(2), 3(5) BNS पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.03.2025 को थानाध्यक्ष पकड़ी श्री लालमणि सरोज मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, जांच प्रार्थना पत्र, तलाश वांछित वारण्टी, पेण्डिंग विवेचना में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. धनन्जय यादव पुत्र श्याम नारायण यादव 2. धर्मेंद्र चौहान पुत्र रामजनम चौहान निवासीगण ग्राम पलटूपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया को बहदग्राम एकईल से कुछ दूर सिकन्दरपुर की तरफ जाने वाली रोड के बाए तरफ बगीचा से समय 13.35 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी के टोटा को अभियुक्तगण के निशादेही से बरामद करते हुए गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त अभियुक्तगण को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. धनन्जय यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी ग्राम पलटूपुर थाना सिकंदरपुर, जनपद बलिया
2. धर्मेंद्र चौहान पुत्र रामजनम चौहान निवासी ग्राम पलटूपुर थाना सिकंदरपुर, जनपद बलिया
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0- 24/2025 धारा 109, 110, 115(2), 3(5) BNS थाना पकड़ी, बलिया।
अभियुक्त धनन्जय यादव का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 33/2022 धारा 323, 341, 392, 411 भादवि थाना पकड़ी, जनपद बलिया,
2. मु0अ0सं0 46/2022 धारा 307, 34, 504, 506 भादवि थाना पकडी, जनपद बलिया,
3. मु0अ0सं0 95/2022 धारा 2/ 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम
4. मु0अ0सं0- 24/2025 धारा 109, 110, 115(2), 3(5) BNS थाना पकड़ी, बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. थानाध्यक्ष श्री लालमणि थाना पकड़ी, जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री सूरज थाना पकड़ी, जनपद बलिया
3. आरक्षी कृष्ण कुमार यादव थाना पकड़ी, जनपद बलिया
4. आरक्षी रविकुमार साहू थाना पकड़ी, जनपद बलिया