बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए लैपटाप को किया गया बरामद

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर 


हल्दी बलिया:---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए लैपटाप को किया गया बरामद ।

रात्रि गस्त के दौरान सड़क पर हल्दी पुलिस टीम को सड़क पर गिरा मिला था बैग में रखा लैपटाप ।

बैग में रखे लैपटाप स्वामी के आई.डी कार्ड व मो0नं0 से लैपटाप स्वामी तक पहुंची पुलिस ।

लैपटाप स्वामी ने हल्दी पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के कुशल नेतृत्व में शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि गस्त के दौरान थाना हल्दी पुलिस टीम को सड़क पर गिरा हुआ मिला एक लैपटाप बैग सहित  ।

          उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.03.2025 को रात्रि में वादी सुशील सिंह पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर सिंह निवासी बादिलपुर गहलौत बस्ती थाना हल्दी बलिया का लैपटाप (Dell कम्पनी) बैग सहित हल्दी बाजार से अपने घर जाते समय रास्ते में कहीं गिर गया था । जिसे हल्दी पुलिस टीम द्वारा दौराने रात्रि गस्त बैग सहित लैपटाप मिला बरामद बैग में आवेदक का आईडी कार्ड था जिसपर आवेदक का मो0नं0 दर्ज था आवेदक से जरिए दूरभाष सम्पर्क कर आज दिनांक 12.03.2025 को थाने पर बुलाकर लैपटाप कों पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार सुपुर्द किया गया । लैपटाप स्वामी ने हल्दी पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र द्विवेदी थाना हल्दी बलिया 
2. हे0का0 हरिश्चन्द्र थाना हल्दी बलिया
3. का0 गोपाल थाना हल्दी बलिया


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)