उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया:---थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एंव प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 09.03.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सुशील कुमार, उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, रोकथाम जुर्म जरायम, अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु कस्बा बैरिया में रात्रि में भ्रमणशील थे कि बैरिया तिराहे से करीब 100 मी0 रानीगंज बाजार की तरफ स्वाद रेस्टोरेंट के पास से एक व्यक्ति आलोक सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया* को समय 02.15 बजे रात्रि में नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । जामातलाशी ली गयी तो 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ, तथा बरामद 01 अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट हीरो स्प्लेंडर प्लस को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 104/25 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बैरिया जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 01 अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट हीरो स्प्लेंडर प्लस ।
अभियुक्त का नाम पता-
1.आलोक सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
2.उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया