उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:----थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध कच्ची देशी अपमिश्रित शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष मनियर के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 12.03.2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 संजय कुमार यादव मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र पेण्डिंग विवेचना गिरफ्तारी वारण्टी व रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण करते हुये ग्राम सरवार ककरघट्टी पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि गंगा सिंह पीजी कालेज सूर्यपूरा के पास एक व्यक्ति एक जरिकेन में 10 लीटर अबैध कच्ची शराब में उसकी तीब्रता बढ़ाने व अधिक नशीली बनाने के लिए नौसादर , फिटकरी,यूरिया,नमक लेकर बैठा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबीर की सूचना पर मनियर पुलिस टीम द्वारा गंगा सिंह पीजी कालेज के समीप बैठे व्यक्ति को हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये कुछ कदम दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलासी लिया गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम *दीपक चौहान पुत्र स्व0 छोटेलाल चौहान निवासी गुदरी बाजार कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष* बताया तथा जामा तलासी से उक्त व्यक्ति के पास से एक जरिकेन में करीब 10 लीटर तरल पदार्थ तथा एक झोले में अपमिश्रण सामग्री बरामद हुई । शऱाब को तीब्र बनाने के लिए एक-एक प्लास्टिक में यूरिया, फिटकरी, नौशादर, नमक झोले में रखा हुआ मिला उक्त समाग्री के बारे में पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि यूरिया, फिटकर, नौशादर, नमक को मिलाकर मै कच्ची शराब को और तीब्र बनाता हुँ । आरोपी उपरोक्त को उसके कारण जूर्म से अवगत कराते हुये समय करीब 22.50 बजे मय सामग्री गिरफ्तार किया गया । बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 57/2025 धारा 60 ExAct व 274,275 B.N.S बनाम 1. दीपक चौहान पुत्र स्व0 छोटेलाल चौहान निवासी गुदरी बाजार कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया पंजीकृत हुआ । उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 - 57/2025 धारा 60 ExAct व 274,275 B.N.S थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक चौहान पुत्र स्व0 छोटेलाल चौहान निवासी गुदरी बाजार कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना मनियर जनपद बलिया
2. का0 संजय कुशवाहा थाना मनियर जनपद बलिया
3. का0 जगदीश पटेल थाना मनियर जनपद बलिया