उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया :---थाना मनियर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दुसरे प्रान्तों में लोगों से पैसा लेकर उनसे शादी/घरेलु काम कराने वाले 01 नफर बाल अपचारी सहित 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनको परिजनों को किया गया सुपुर्द । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में जनपद मे चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन मुस्कान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष मनियर श्री रत्नेश दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 22.01.2025 को थाना मनियर जनपद बलिया पर पंजीकृत 1. मु0अ0सं0 309/24 धारा 137(2) BNS दिनांक 29.12.2024 2. मु0अ0सं0 10/2025 धारा 137(2) BNS से सम्बन्धित अपहृता बनाम अज्ञात की बरामदगी हेतु उ0नि0 श्री मनीष कुमार वरुण व उ0नि0 मो0 ईस्माईल शेख मय हमराह का0 रितेश पाण्डेय, का0 विजय पटेल , म0का0 श्रवेता अग्रहरि के साथ अपहृता की बरामदगी हेतु पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि आज दिनांक 08.03.2025 को उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण *1. मोहन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गौरा बगही (गंगापुर) थाना मनियर बलिया उम्र करीब 24 वर्ष 2. अशोक कुमार कुमावत पुत्र पोमा राम जी निवासी धमलक्ष्मी नगर पाली थाना सदर जिला पाली राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष 3. किशन भाटी पुत्र लक्ष्मण राम निवासी सुन्दरनगर पाली थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला पाली राजस्थान उम्र करीब 35 वर्ष* को पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगण से पुछताछ में बताया गया कि हम लोग घर से नाराज बच्चियों को प्रलोभन देकर उनको दूसरे प्रान्त में ले जाकर पैसे लेकर लोगों को शादी व घरेलु कार्य के लिए दे देते है । अभियुक्तगण के कब्जे से दो नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 35,000 (पैंतीस हजार रुपये) नगद भी बरामद किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण व बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए कर मा0 न्यायालय बलिया के समक्ष भेजा जा रहा है ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 309/24 धारा 137(2), 98,99,142,64,87,61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मनियर बलिया
2. मु0अ0सं0 10/2025 धारा 137(2), 98,99,142,64,87,61(2) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मनियर बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. मोहन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गौरा बगही (गंगापुर) थाना मनियर बलिया उम्र करीब 24 वर्ष
2. अशोक कुमार कुमावत पुत्र पोमा राम जी निवासी धमलक्ष्मी नगर पाली थाना सदर जिला पाली राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष
3. किशन भाटी पुत्र लक्ष्मण राम निवासी सुन्दरनगर पाली थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला पाली राजस्थान उम्र करीब 35 वर्ष
4. 1 नफर बाल अपचारी
बरामदगी –
35000/- रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 मनीष कुमार वरुण थाना मनियर जनपद बलिया
2. उ0नि0 मो0 ईस्माईल शेख थाना मनियर जनपद बलिया
3. का0 रितेश पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया
4. का0 विजय पटेल थाना मनियर जनपद बलिया
5. म0का0 श्रवेता अग्रहरि थाना मनियर जनपद बलिया