उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर पुलिस द्वारा 01 नफर बाल अपचारी लिया गया पुलिस अभिरक्षा में, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा थाना मनियर पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 06.03.2025 को ग्राम असना पो0 बहदुरा थाना मनियर तहसील सिकन्दरपुर जिला बलिया बरात में हम पिता पुत्र दोनो साथ आये थे द्वार पूजा के समय 01 व्यक्ति द्वारा विवाद करने व धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में थाना मनियर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 52/2025 धारा 109(1)बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.03.2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री केसार अहमद मय हमराह का0 जगदीश कुमार पटेल व का0 ज्ञानसिंह यादव के रवाना शुदा रो0आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम करते हुए मु0अ0सं0 052/2025 धारा 109(1)बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त के तलाश में बहदुरा चट्टी पर मौजुद होकर वाहन चेकिंग कर रहा था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिला कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को ग्राम असना मे राईस मिल के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी करते हुये बाल अपचारी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0- 52/2025 धारा 109(1) BNS व धारा बढोत्तरी 4/25 आयुध अधि0 थाना मनियर जनपद बलिया ।
बरामदगी-
01 अदद नाजायज चाकू
पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 केसार अहमद थाना मनियर जनपद बलिया
2. का0 जगदीश कुमार पटेल थाना मनियर जनपद बलिया
3. का0 ज्ञानसिंह यादव थाना मनियर जनपद बलिया