उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---जिलाधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत प्रमुख मंदिरों व रास्तों का किया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर निकलने वाली शिव बरातों के रुटों का भी निरीक्षण किया गया ।
आज दिनांक-22.02.2025 को जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा शहर के प्रमुख मंदिरों यथा बाबा बालेश्वर नाथ आदि मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के सुविधा के दृष्टिगत मंदिर प्रशासन/पुजारियों से वार्ता किया गया, मंदिरों में श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन के लिए आवश्यक सुझाव लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर में निकलने वाली शिव बरातों व झाकियों के निर्धारित रुटों का भी निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को शहर में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कड़ाई से आवश्यक नियमों का पालन हेतु निर्देशित किया गया । यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रुप से चलायमान बनाये रखने हेतु यातायात प्रभारी को भी निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।