उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या मिल्कीपुर :--मिल्कीपुर में CM योगी का बयान सपा को गुंडा-माफिया प्यारे हैं व HM अमित शाह ने दिल्ली देहात के 360 गाँवों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
सपा को गुंडा-माफिया प्यारे हैं,
कल की घटना में भी कोई इनका आदमी होगा,बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहा है,इस घटना में भी कोई न कोई इनका आदमी होगा-CM
महाकुंभ से दुनिया अभिभूत है, 34 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं लेकिन समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही,जिससे सनातन का गौरव बढ़ता हो, जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा होता हो, हर व्यक्ति अभिभूत होता हो उस सबसे समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है-CM
HM अमित शाह ने दिल्ली देहात के 360 गाँवों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की-
HM ने कहा-अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लोगों को केवल झूठ बोला और धोखा दिया। दिल्ली देहात की समस्याओं का समाधान गरीब परिवार से आए मोदी जी ही कर सकते हैं। आप-दा से त्रस्त इन 360 गाँवों और 36 बिरादरी के लोगों ने अपना पूरा समर्थन भाजपा को दिया है !!