उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या युवा विशेषांक :---प्रमोद सिंह की जुबानी आज फिर हमारे गोसाईगंज विधान सभा के अलग अलग क्षेत्रों से तीन होनहार युवाओं के आत्महत्या करने की बहुत दुखद सूचना आ रही है।
मुझे इस गंभीर विषय पर युवाओं से संवाद करने के लिए कई अभिभावक गणों के साथ मनोचिकित्सको का भी संदेश निरंतर आ रहा है।
आपका जीवन अमूल्य है।
मुश्किलें दिल की इरादे आजमाती हैं,स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं।।
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं।।