Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    अखार गांव के प्रधान जयकुमार सिंह के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे विभिन्न दलों के नेता


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 


    दुबहर, बलिया :-- जिले के अखार गांव के ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह के श्रद्धांजलि सभा एवं श्राद्ध कार्यक्रम में बुधवार के दिन उनके आवास पर जिले के विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा, सभी लोगों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
     ज्ञात हो कि पिछले 6 फरवरी को अखार के प्रधान जयकुमार सिंह का निधन इलाज के दौरान हो गया था। उन्होंने अपनी कार्य कुशलता से समाज में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर रखी थी। उनके कार्यकाल में हुए विकास के कार्य आज भी उनके ईमानदारी एवं कर्मठता को दर्शाते हैं।

     ग्राम पंचायत अखार के दो बार प्रधान रहे जयकुमार सिंह अपने गांव के अलावा क्षेत्र के लोगों के लिए भी सर्व सुलभ रहते थे। पंचायत आदि में उनकी स्पष्ट वाकपटुता ने उनकी लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी की थी। उच्च शिक्षा से ओत प्रोत जयकुमार सिंह जब अखार गांव के सन् 2000 में पहली बार प्रधान निर्वाचित हुए तो उन्होंने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। जिसका लाभ ग्राम पंचायत अखार सहित क्षेत्र के अन्य गांव के लोग भी उठा रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विभिन्न दलों के लोगों ने जयकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व एवं कार्य क्षमता की सराहना की। उनके साथ बिताए पलो को साझा किया।

    श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, मंजू सिंह, चेयरमैन संतलाल, संजय उपाध्याय, ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, मृत्युंजय तिवारी बब्लू, पुन्ना सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, पिंटू जावेद, नागेंद्र पांडेय, अनिल राय, ओमप्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह, राजेश गुप्ता, विशाल प्रताप सिंह, सुजीत सिंह, विवेक पाठक, पंकज सिंह, प्रधान विनोद पासवान, सुनील सिंह, विनोद सिंह, मनीष पांडेय गुड्डू, अनिल तिवारी, भगवान यादव, गणेश गुप्ता, धर्मेंद्र यादव भुवर, विनोद गुप्ता, रणजीत सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, घनश्याम पांडेय, अरविंद शुक्ल, गुड्डू राय, विवेक सिंह, दिग्विजय पांडेय, ओमप्रकाश पाठक, अख्तर अली, प्रभुनाथ पाठक, छोटेलाल गुप्ता, रामजी गिरी, डॉ0 सुरेश चंद, हृदयानंद पाठक एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies