उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या :---मिल्कीपुर में बीजेपी को ऐसे नहीं मिली जीत, शानदार रणनीति और कार्यकताओं ने ऐसे पलटा पासा चंद्रभानु पासवान ने मिल्कीपुर उपचुनाव में 61,710 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व एम, एल, सी, मनोज सिंग गुड्डू को भी लगाया था प्रचार-प्रसार के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव को जिताने में मनोज सिंह गुड्डू का रहा भरपूर मेहनत जिन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में कई जगहों पर आयोजित चौपाल में पासी, मुस्लिम, सम्मेलन व जन चौपाल के माध्यम से लोगों को संबोधित करते रहे और चंद्रभानु पासवान के पक्ष में वोट मांगते रहे। सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को मिल्कीपुर की जनता को उन्होंने बताया। पूर्व एम, एस, सी, मनोज सिंह गुड्डू ने कहा कि चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को हराया है। इस चुनाव में दोनों पार्टियों ने क्षेत्र की प्रमुख दलित उपजाति पासी को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था। पिछले आम चुनाव की हार बीजेपी के लिए हैरान करने वाली थी, जो कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के महज पांच महीने बाद हुई थी. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने यूपी के मिल्कीपुर में हुए उप-चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है। इस जीत ने फैजाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव (2024) में मिली जख्म पर मरहम लगा दिया है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी, जिसका बदला मिल्कीपुर उपचुनाव में ले लिया गया है।