उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश:---अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में की गयी साइबर क्राइम मीटिंग।
सभी थानों के निरीक्षक अपराध/ नोडल साइबर अपराध सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रभारियों के साथ की गयी मीटिंग।
मुख्यालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दी गयी ट्रेनिंग, नई धाराओं सहित साइबर अपराध की विवेचना में साक्ष्य संकलन व अन्य कार्यवाही किए जाने की दी गयी ट्रेनिंग।
आज दिनांक 07.02.2025 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष बलिया में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर द्वारा प्रभारी मीडिया सेल श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल श्री नदीम अहमद फरीदी, प्रभारी IGRS सेल निरीक्षक श्री संजय सिंह, प्रभारी रिट सेल निरीक्षक श्री अमरजीत यादव, टी.एस.आई श्री समद खान तथा जनपद के समस्त थानों के अपराध निरीक्षक तथा साइबर नोडल अधिकारीगण के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष बलिया में साइबर अपराध की रोकथाम, साइबर अपराध से संबंधित घटनाओं के शीघ्र निस्तारण व साइबर अपराध से संबंधित पंजीकृत मुकदमों की विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु साइबर मीटिंग की गयी । साइबर मीटिंग में मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त वीडियो कान्फ्रेसिंग लिंक के माध्यम से सभी लोगो को वीडियो कान्फ्रेसिंग में प्रोजेक्टर के माध्यम से मीटिंग करायी गयी जिसमें मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व नई धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी गयी तथा साइबर अपराध संबंधी मुकदमों में साक्ष्य संकलन कैसे करें तथा साक्ष्य संकलन कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी गयी ।
साइबर अपराध की रोकथाम-
साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु समय समय पर स्कूल, कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर पुलिस द्वारा प्रायः जागरूक किया जात है तथा पुलिस की कार्यशाला आयोजित की जाती है । अभी हाल ही में टी.डी कालेज बलिया में पुलिस की पाठशाला/ डिजिटल वारियर्स की कार्यशाला आयोजित की गयी थी । आज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों (डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, वीडियो कॉल, सिम स्वैपिंक, लोन फ्राड, OTP/PIN फ्राड आदि ) के बारे में सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर सभी जागरूक किया गया ।
बलिया पुलिस के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, प्रभारी मीडिया सेल श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल श्री नदीम अहमद फरीदी, प्रभारी रिट सेल निरीक्षक श्री अमरजीत यादव, टी.एस.आई श्री समद खान, प्रभारी IGRS सेल निरीक्षक श्री संजय शुक्ल व जनपद के समस्त थानों के निरीक्षक अपराध सहित समस्त थानों के साइबर नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।