उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :--- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन की तस्वीरें देखकर ऐसा महसूस हो रहा कि लोकतंत्र अंतिम सांसे ले रहा है। यह चुनाव नहीं बल्कि भाजपा और उसके सरकारी तंत्र द्वारा वोट के लूट का प्रदर्शन है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी बलिया के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने मीडिया और सोशल मीडिया में चल रहे मिल्कीपुर चुनाव के समाचारों को देख कर प्रेस को जारी अपने प्रतिक्रिया में कही।
उन्होंने कहा कि जैसा सोशल मीडिया और अन्य समाचार माध्यमों में दिख रहा है मानो पूरे मिल्कीपुर में जनता के वोटों को हड़पने का एकतरफा मैराथन चल रहा हो। चुनाव आयोग का डर अधिकारियों के मन से गायब है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकाया जा रहा है। वहीं सत्ता दल के लोग खुलेआम मनमानी करते देखे जा रहे हैं। जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने पर आमादा बीजेपी मिल्कीपुर में सारी हदें पार कर गई है जो इस अहंकारी सत्ता के अंत का कारण बनेगा। समाजवादी पार्टी इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के नारे के साथ लड़ रही जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है सत्तापक्ष इस बात से घबराया हुआ है। इसीलिए चुनाव में हर हथकंडा अपना कर चुनाव में सफल होना चाहता है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"