उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--पानी संस्थान के तत्वाधान में चलाए जा रहे आरोही किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत तारुन ब्लॉक के 97 ग्राम पंचायतों को 10 क्लस्टर में बांटा गया है जो प्रत्येक माह में तीन क्लस्टर में किशोरियों के स्वास्थ्य जाँच हेतु क्लस्टर स्तरीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज यादवपुर पंचायत भवन पर स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर किशोरियों का जॉच महिला विशेषज्ञ डॉक्टर गाइनोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में आई कुल 75 किशोरियों का हीमोग्लोबिन, बी0पी0, का जॉच कर उनकी समस्याओं को महिला डॉक्टर के परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में सहयोग संस्था के कार्यकर्ता विक्रम, सुरेन्द्र के साथ ही किशोरी लीडर एकता, दीपशिखा ,साहिन ,प्रीति रंजना,ऋचा,सहित सहजकर्ता अन्तिमा, मालावती,सरोज,सीमा फरजाना का सहयोग रहा है।