उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या:----बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुंधौर पेट्रोल पंप के समीप पिपरी जलालपुर तारुन मार्ग पर शनिवार शाम करीब 3 बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के भवानीपुर विजयपुर सजहरा निवासी विनोद कुमार 38 वर्ष सोनखरी बीकापुर निवासी मोहम्मद कुदरत 40 वर्ष के साथ बाइक पर पिपरी जलालपुर गए थे। वहां से घर वापस लौटते समय गुंधौर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद और परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस के जरिए उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक एसके मौर्य ने जांच पड़ताल के बाद विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक मोहम्मद कुदरत को चिकित्सक एसके मौर्य ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मोहम्मद कुदरत को भी मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में हुई दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।