कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश बलिया 
इनपुट: हिमांशु शेखर 

सिकंदरपुर बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना सिकन्दरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरीद में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद की घटना को लेकर दो पक्षों में दिनांक 05.02.2025 की सायंकाल लगभग 7.30 बजे आपस में मारपीट हुई तथा एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों की मारपीट कर हत्या कर दिया गया। पूर्व से चल रहे उक्त भूमि विवाद के संबंध में गहराई से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही न करने के कारण हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुई, जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में प्रशिक्षु उ0नि0 सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी  सोहन सोनकर, आरक्षी विशनवीर चौधरी एवं आरक्षी विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर श्री विकासचन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व हल्का प्रभारी उ0नि0 श्री धर्मवीर यादव की संदिग्धता के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)