उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
नरही बलिया उत्तरप्रदेश:----अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर द्वारा थाना नरही जनपद बलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुलारपुर प्राथमिक विद्यालय नरही में सामुदायिक पुलिसिंग की ओर बढ़ते कदम के क्रम में चौपाल लगाकर किया गया जनता पुलिस संवाद का आयोजन।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता पुलिस संवाद चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निवारण हेतु आश्वासन देकर सर्वसम्बन्धित को किया गया निर्देशित ।आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर द्वारा थाना नरही अन्तर्गत ग्राम दुलारपुर प्राथमिक विद्यालय नरही में क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, वन रेन्जर श्री रोहित मिश्र, एक्साइज इंस्पेक्टर श्री विनय राय, जिला उद्योग उपनिदेशक श्री रवि सिंह, ग्राम प्रधान श्री संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरही मो0 नदीम अहमद फरीदी व थाना नरही पुलिस स्टाफ, राजस्व कर्मी लेखपाल, कानूनगो तथा ग्राम दुलारपुर के सम्मानित लोगों के साथ जनता पुलिस संवाद कार्यक्रम के तहत बलिया पुलिस द्वारा (सामुदायिक पुलिसिंग की ओर बढते कदम) जनजागरुकता चौपाल आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री कृपा शंकर द्वारा जनजागरुकता चौपाल में उपस्थित समस्त लोगों से उनकी समस्याओँ को सुना गया एवं उनको परेशानियों के निवारण हेतु आश्वासन देते हुए सर्वसंबंधित को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए महोदय द्वारा चौपाल में मौजूद समस्त लोगों से शराब तस्करी, गोकशी की रोकथाम हेतु बलिया पुलिस का सहयोग करने की अपील गयी और साथ ही साथ द्वारा साइबर अपराध से सम्बन्धित समस्याओँ के बारे में जागरुक करते हुए बताया गया कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर सभी जागरूक किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने व दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का प्रयोग्, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु, शराब पीकर गाड़ी न चलाने व आजकल के युवाओँ द्वारा गाड़ी को तेज स्पीड में गाड़ी चलाने व स्टंट करने के सम्बन्ध में, नाबालिक लड़को द्वारा गाड़ी चलाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । इसी क्रम में महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के महिलाओं को सुरक्षा व आत्मरक्षार्थ संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 से सम्बन्धित की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, वन रेन्जर श्री रोहित मिश्र, एक्साइज इंस्पेक्टर श्री विनय राय, जिला उद्योग उपनिदेशक श्री रवि सिंह, ग्राम प्रधान श्री संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरही मो0 नदीम अहमद फरीदी व थाना नरही पुलिस स्टाफ, राजस्व कर्मी लेखपाल, कानूनगो तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ समस्त सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।