उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या :--- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत यादवपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर गुरुवार की शाम दो हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें जान से मारने के लिये आरोपियों ने कट्टे से फायर झोंक दिया। किन्तु वह बाल बाल बच गये। और हमले में वह घायल हो गये है।उन्होंने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
घायल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे वह घर से बाइक से ननसा बाजार जा रहे थे। जब करीब सौ मीटर दूर पहुँचे तो पहले से घात लगाकर बैठे हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जाना बाजार निवासी राम प्रवेश उर्फ गोली तथा राहुल यादव पुत्र सजन निवासी पेडरा थाना तारुन ने पहले उनके ऊपर डण्डे से प्रहार कर दिया।जिससे वह सड़क पर गिर गये। जब वह उठकर भागने की कोशिश किया तो आरोपी गोली ने फायर कर दिया। और राहुल ने उनके हाथ व पैर पकड़ कर घुमा दिया।जिसके कारण सिर फट गया और हाथ टूट गया। वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस नामजद आरोपियों की घड़पकड के लिये निकल गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई।पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को इलाज के लिये तारुन अस्पताल ले गई। उपनिरीक्षक मुंनी लाल चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।