उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
उभांव बलिया:---थाना उभाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा चुराई गई सम्पत्ति के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.02.2025 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि कल मैं एक कार्यक्रम में अपना डीजे मशीन (एम्प्लीफायर) लेकर गया था किन्तु रात्रि हो जाने के कारण मैं वहीं सो गया था, रात्रि में ही किसी व्यक्ति द्वारा मेरा डीजे मशीन (एम्लीफायर) व एक अदद मोबाइल की चोरी हो गयी । उक्त की तहरीर के आधार पर पीआरवी व थाना उभांव पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबीर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त बबलू पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चौकिया मोड़ थाना उभांव, बलिया को चोरी करके ग्राम पहाड़पुर के ताल में गेहूं के खेत में छुपा था को समय 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया डीजे मशीन (एम्प्लीफायर) व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ । अभियुक्त की जामा तलाशी में उसके पैंट से 730 रुपया बरामद हुआ । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैंने ही दिनांक- 20/21.01.2025 को मोबाइल टावर की बैटरी को चोरी किया था, वह बैटरी मैने बेच दिया था, बेचे गये बैटरी के बचे पैसे है । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायायलय रवाना किया गया ।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 21/25 धारा 303(2)बीएनएस से सम्बन्धित मोबाइल टावर की बैट्री को चुराकर बेच दिया बैट्री के विक्री से प्राप्त शेष बजे धनराशि में से 730 रु0 बरामद हुआ । बारमदगी के आधार पर धारा 317(2)बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । आज दिनांक 20.02.25 को विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 40/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना उभाँव जनपद बलिया ।
अनावरित अभियोग-
2.मु0अ0सं0 21/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना उभाँव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.बबलू पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चौकिया मोड़ थाना उभांव, बलिया
बरामदगी-
1. डीजे मशीन (एम्लीफायर) व एक अदद मोबाइल
2. 730 रुपया नगद (चोरी की बैटरी से बेचने से प्राप्त रुपया का शेष )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2. नि0 श्री संतोष कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
3. PRV 5429 के कर्मचारीगण थाना उभाँव जनपद बलिया