उत्तर प्रदेश अयोध्या
उत्तर प्रदेश अयोध्या,बीकापुर :---कोतवाली क्षेत्र के बडगोड़ा गांव के सामने सड़क के किनारे पुलिया के पास शुक्रवार सुबह हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला निवासी 18 वर्षीय युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला निवासी 18 वर्षीय विकास पुत्र राम किशुन के रूप में हई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक नशेड़ी किस्म का था। तथा लाल बाग अयोध्या में सब्जी बेचने का कार्य करता था। घटना स्थल के पास से एक बाइक मिली है जो मृतक की बताई जा रही है। बताया कि परिजनों के अस्पताल आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। आशंका जताई जा रही है कि नशे का सेवन करने के चलते मौत हुई है।