उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 415,147,452,323,504,506,148 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.02.2025 को उ0नि0 श्री वंशराज सिंह मय हमराह के माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 बलिया द्वारा जारी एनबीडब्लू मु0नं0-3551/02 धारा 415,147,452,323,504,506,148 भादवि से सम्बधित में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर वारंटी अभियुक्त व्यास राम पुत्र शेरराम निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष को उसके घर से समय 07.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम-पता -
1. व्यास राम पुत्र शेरराम निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0नं0-3551/02 धारा 415,147,452,323,504,506,148 भादवि थाना कोतवाली,जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री वंशराज सिंह थाना कोतवाली,जनपद बलिया।
2. हे0का0 अनिल कुमार पाल थाना कोतवाली,जनपद बलिया।
3. का0 विपिन कुमार सिंह थाना कोतवाली,जनपद बलिया।