उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---पीपल शनि भगवान नहीं है, पीपल वासुदेव जी के रूप है, एक मात्र पीपल ही 24 घंटे आक्सीजन देते है,पीपल के पास 108 दिन लगातार घी का दीपक जलाने से समस्याओ का समाधान शीघ्र हो जाता है,शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले जल और सूर्यास्त के बाद दीपक जलाने से आपको न्याय मिलेगा और घर दलिद्रता नहीं आती है, शनि, राहु, केतु ग्रह भी शांत रहेंगे,
🌹पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।
🌹पद्म पुराण के अनुसार हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।
शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड़, पानी मिलाकर चढ़ायें एवं प्रार्थना करें - ' हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ। हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है। आप कृपा करके मेरी यह परेशानी ( परेशानी , दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें। पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें।
🌹पीपल के ताज़ा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे उबाले, ठंडा होने पर पिये, बर्तन स्टील और एल्युमीनियम नहीं होने चाहिए, आपका हृदय एक ही दिन मे ठीक होना शुरू हो जायेगा,
🌹पीपल के पत्ते पर भोजन करने से लीवर ठीक हो जाता है,
🌹पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड मिलाकर सुबह दोपहर शाम खाये, कितना भी पुराना *दमा *ठीक हो जाता है,
🌹पीपल के ताज़ा 4-5 पत्ते लेकर पिसकर पानी मे मिलाकर पिलाये, 1-2 बार मे ही पीलिया मे आराम मिलना शुरू हो जाता है,
🌹पीपल का छाल को चीनी मिलाकर दिन मे 5-6 बार चूसे कोई भी *नशा * छूट जाता है,
🌹पीपल के पत्ते का काढ़ा पिये, फेफड़े, दिल, अमासय और लिवर के सभी रोग ठीक कर देता है,
🌹पीपल के पत्तों को काढ़ा बनाकर पिने से किडनी के रोग ठीक होता है, पथरी गलकर धीरे धीरे ठीक हो जाता है,
🌹कितना भी डिप्रेशन हो, पीपल पेड़ के निचे जाकर 30 मिनट बैठिये, डिप्रेशन खत्म हो जाता है,
🌹जिन बच्चों मे हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है, पीपल के पेड़ के निचे बैठाइये सब ठीक हो जायेगा,
🌹कितना भी पुराना घुटना का दर्द हो, पीपल के निचे बैठे 40 दिन मे खत्म हो जायेगा,
🌹शरीर मे कही भी खून आये, महिलाओ को मासिक के समय मे रक्त अधिक आता हो, दांत निकलने के बाद रक्त आता हो, बबासीर मे रक्त आता हो तो तुरंत 8-10 पत्ते पिसकर छानकर पी जाये, तुरंत रक्त बहना बंद हो जायेगा,