उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---1. 18 नवीन समीतियों को बैंक का लगभग 8 करोड़ रू० बकाया है। जो गबन कर लिया गया है। इसके सम्बन्ध में सहकारिता विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही पूरानी समीति के गोदाम कार्यालय पर नवीन समीतियां गठित कर बैंक का सदस्य बनाने का दबाव जा रहा है।
2. आर० के० वी० वाई० योजना के अन्तर्गत 108 समीतियों मु० 283-37 लाख जमा नहीं किया गया जिसको सहकारिता विभाग एवं समिति के सचिवों की मिलीभगत से गबन किया जा रहा है।
3. बी-पैक्स बेरूआरबारी समिति 112 बोरी यूरिया सचिव द्वारा विहार/अन्यत्र भेजे जाने के स्थिति तहसील द्वारा पकड़ा गया है जिसके लिपापोती करने के लियें विभाग द्वारा FIR दर्ज नही किया गया है एवं किसानों द्वारा फर्जी बयान लेकर किसानों को शामिल करना चाहते है जबकि उर्वरक समिति कार्य दिवस के उपरान्त सांय काल 7.30 बजे पकड़ी गई है।
4. बी-पैक्स सिसोंटार समिति के सचिव श्री बृजभूषण राय द्वारा मऊ जनपद में गैस एजेंसी पर कार्य किया जा रहा है तथा वो वही रहते है। समिति का पूरा कार्य उनके भाई श्री विमलेश राय द्वारा किया जाता है तथा समिति का समस्त व्यवसाय अपने घर से संचालित किया जाता है। जो नियमतः गलत है।
5. इफ्को द्वारा बी-पैक्स समितियों को भारत सरकार द्वारा संचालित कृषि सम्बन्धी योजना को प्रचार प्रसार हेंतु प्रति समिति LCD एवं फर्निचर उपलब्ध करायें गये जो समिति सचिव अपने घर पर रखे है या बेंच दिये है।
6. बैंक के कैश कैरी योजना के अन्र्तगत बैंक का 249.00 लाख लगा है। जिसके बदले सचिवों द्वारा समस्त विकी की धनराशि जमा नही की जा रही है। इस कार्य में विभागीय मिलीभगत परिलक्षित होती है।
@highlight