उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली।
जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरुगता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और एसपी ऑफिस में किया गया समापन।
महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियो को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.02.2025 को "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान के अन्तर्गत वाहनों पर 1090 मिशन शक्ति अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि अन्य भारत सरकार/राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण तथा सुरक्षा से संबंधित मिशन / योजनाओं के पोस्टर/बैनर लगाकर महिला सशक्तिकरण हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर बलिया से जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर एसपी ऑफिस में सम्पन्न की गयी । रैली के दौरान महिला पुलिस अधिकारी/ महिला बीट कर्मचारियों द्वारा मिशन शक्ति/नारी सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के सम्बन्ध में पोस्टर बैनर के साथ प्रतिभाग किया गया । पुलिस कार्यालय में रैली के समापन के उपरान्त मिशन शक्ति विशेष अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/महिला पुलिस कर्मियों को उनके उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन में उत्कृष्ट करने वाली महिला को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। तथा उन्हे भविष्य में भी इसी तरह लगन के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी व उत्तरी, प्रभारी यातायात बलिया व प्रभारी कोतवाली , जनपद के समस्त महिला सुरक्षा दल तथा समस्त महिला पुलिस अधिकारी/महिला बीट आरक्षी एवं अन्य पुलिस अधीकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।