उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा बलिया:---थाना सुखपुरा जनपद बलिया द्वारा सोलर पैनल चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।चोरी किया हुआ 04 अदद सोलर पैनल किया गया बरामद । पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व धर पकड़/ गिरफ्तारी, तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यमाकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.02.2025 को थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत किया गया कि मेरे घर पर लगे सोलर पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 23.02.2025 को थाना सुखपुरा पुलिस टीम के उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह, उ0नि0 धर्मदेव चौहान मय हमराह द्वारा मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सूर्यपुरा से सोलर पैनल की चोरी करने वाले अज्ञात चोर रामसरन इण्टर कालेज शिवपुर के पास मेन रोड पर महाप्रसाद चौबे के पुराने हाता के पास खड़े है। प्राप्त सूचना पर मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर 02 नफर अभियुक्तों 1. संजीत कुमार पुत्र परमहंस निवासी रामपुरचीट थाना चितबड़ागांव उम्र 19 वर्ष तथा 02. सचिन कुमार पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष* को समय 11.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । हिरासत में लिय़े गये अभियुक्तों से चोरी किये गये सोलर पैनल के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि हम दोनो अपने साथियों के साथ दिनांक 19.02.2025 की रात्रि में सोलर पैनल को चोरी कर लिया था, चोरी किया गया सोलर पैनल को अपने साथी अनीश के घर रखा हूँ, पुलिस टीम द्वारा अनिश के घर गये तो अनीश घर पर मौजूद मिला । पुलिस टीम द्वारा अनीश को पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया गया 04 अदद सोलर पैनल को बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार का अभियुक्तगण नाम व पता -
1. संजीत कुमार पुत्र परमहंस निवासी रामपुर चीट थाना चितबड़ागव जनपद बलिया ।
2. सचिन कुमार पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया,
3. अनीश उर्फ मोदी पुत्र बलिराम प्रसाद निवासी सोनपुरा थाना खेजुरी जनपद बलिया
अनावरित अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 55/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस.थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1- 04 अदद सोलर पैनल ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह थाना सुखपुरा,बलिया ।
2. उ0नि0 धर्मदेव चौहान थाना सुखपुरा बलिया ।
3. का0 अशोक कुमार थाना सुखपुरा बलिया ।
4. का0 विष्णु प्रताप सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।
5. हो0गा0 सुनील कुमार सिंह थाना सुखपुरा बलिया ।