उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
फेफना बलिया :---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 नफर गोतस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद वाहनों से 03 राशि गोवंश बरामद । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक दिनांक-20.02.2025 को थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 इस्तखार अहमद मय पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा से रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि पशु तस्करो द्वारा दो पिकप गाडीयों पर गोवंश पशुओ को लादकर पशु तस्कर थम्हनपुरा होते हुए नदी के रास्ते बिहार ले जायेगे। इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा समय 10.45 बजे ग्राम थम्हनपुरा से हसनपुरा की तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनों का रास्ते पर इन्तजार कर रहे थे कि तभी उधर से दो संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकना चाहा किन्तु चालक द्वारा कुछ दूर पहले ही वाहन को रोक दिया गया और वाहन पर बैठे व्यक्तियों द्वारा उतरकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस टीम द्वारा उतरकर भाग रहे व्यक्तियो को हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए नियमानुसार तीन व्यक्तियो को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया । पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से बारी-बारी नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मोहित साहनी पुत्र रामफल साहनी निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया बताया तथा बताया कि टाटा मैजिक वाहन नं0 यूपी 60AT 7371 मे मै बैठा था, गाडी को गोलू यादव पुत्र अज्ञात चला रहा था, दूसरे वाहन बोलेरो पिकअप वाहन नं0 UP 54 AT 2453 का चालक ने अपना नाम बदरेआलम उर्फ राजा पुत्र मो0 हसनैन उर्फ प्रधान पता सठियाव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ तथा उसी पर तीसरे व्यक्ति मोहित साहनी पुत्र रामफल साहनी सा0 इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया बताया । दोनों वाहनों का जमा तलाशी में एक वाहन से दो गाय तथा दुसरे वाहन में एक गाय लदी बरामद की गयी । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की जमा तलाशी में बदरे आलम के पैंट से 1500 रूपये बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया । बरामद वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 M.V. Act में सीज किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बदरे आलम उर्फ राजा पुत्र मो0 हसनैन सा0 सठीयाव थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष
2. प्रियांशु उर्फ राज रावत पुत्र लाल बाबू रावत सा0 चकरा थाना हलधरपुर जिला मऊ उम्र करीब 18 वर्ष
3. मोहीत साहनी पुत्र रामफल साहनी सा0 इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 18 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 34/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना फेफना जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 03 राशि गोवंशीय पशु (03 राशि गाय)
2. एक अदद वाहन पिकप रंग सफेद नं0 UP 54 AT 2453
3. एक अदद मैजिक पिकप रंग सफेद नं0 UP 60 AT 7371
4. 1500 रूपये नगद
गिरफ्तार/बरामद करने वाली टीम-
1. उ0नि0 इस्तेखार अहमद थाना फेफना बलिया
2. उ0नि0 शिवम् कुमार वर्मा थाना फेफना बलिया
3. का0 मनेन्द्र यादव थाना फेफना बलिया
4. का0 आकाश कुमार थाना फेफना बलिया