उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---अपराध शाखा व थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित 02 नफर वाँछित अभियुक्तगण गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में अपराध शाखा व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण -
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.05.2022 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-249/22 धारा 60(1),63 आब0 अधि0 व 419,420,467,468,471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तों को पूर्व से रवानाशुदा निरीक्षक निशांत जमा खां मय हमराह फोर्स उ0नि0 बृजेश सिंह अपराध शाखा बलिया ,हे0का0 शैलेश कुमार सिंह ,का0 धर्मेन्द्र वर्मा थाना कोतवाली बलिया उपरोक्त हमराह फोर्स के साथ उपरोक्त मुकदमें से वांछित अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु बावत माननीय सीजेएम बलिया से एनबीडब्लू वारण्ट प्राप्त पश्चात डीआईजी आजमगढ, परिक्षेत्र आजमगढ़ के अनुमति के पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पुरानी सब्जी मण्डी सदर जनपद रोहतक हरियाणा से अभियुक्त गौरव पुत्र कृष्ण पता म0नं0 201/20 वार्ड नं0 12 फतेहपुर कालोनी थाना पुरानी सब्जी मण्डी सदर को केवीएम कालेज लाडो रोड सदर से नियमानुसार विधिक कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त गौरीशंकर महतो को बीर बाजार चौक थाना निहाल बिहार पश्चिमी दिल्ली से विधिक कार्यवाही के क्रम में माननीय न्यायालय के द्वारा जारी एनबीडब्लू के बावत अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया तथा इसी क्रम में आज दिनांक 05.02.2025 को गिरफ्तारशुदा उपरोक्त दोनों अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 249/22 धारा 60(1).63 आब0 एक्ट व 419.420.467.468.471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -
1. गौरव पुत्र कृष्ण कुमार पता म0नं0 201/20 वार्ड नं0 12 फतेहपुर कालोनी थाना पुरानी सब्जी मण्डी सदर रोहतक हरियाणा उम्र 24 वर्ष
2. गौरीशंकर महतो पुत्र बृजनंन्दन महतो म0नं0 42बी,43बी,44बी सेकेण्ड फ्लोर चन्दर बिहार निलौठी एक्सटेंशन थाना निहाल बिहार पश्चिमी दिल्ली (मकान मालिक कुलदीप सिंह) स्थायी पता ग्राम भोरहा थाना रीगा जनपद सीतामढी बिहार उम्र 36 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक निशांत जमा खां अपराध शाखा बलिया
2. उ0नि0 बृजेश सिंह अपराध शाखा बलिया
3. हे0का0 शैलेश कुमार सिंह थाना कोतवाली बलिया
4. का0 धर्मेन्द्र वर्मा थाना कोतवाली बलिया