बलिया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुम हुए 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर, बच्चों को उनकी माँ को किया गया सकुशल सुपुर्द

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर 

मनियर बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए गुम हुए 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर, बच्चों को उनकी माँ को किया गया सकुशल सुपुर्द । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह/बैरिया मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.02.2025 को मनियर कस्बा से *02 बच्चे लगभग उम्र 03 वर्ष व 02 वर्ष* करीब 11.00 बजे से गायब होने की प्राप्त सूचना पर हे0का0 बृजभान यादव, का0 अजीत सिंह, म0का0 श्वेता अग्रहरि के द्वारा तत्परतापूर्वक गुम हुए दोनों बच्चों को ग्राम चन्दूपाकड़ चौराहे के पास से बरामद कर बच्चों को उनकी माँ को सुपुर्द किया गया ।

बच्चों की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. हे0का0 बृजभान यादव थाना मनियर बलिया
2. का0 अजीत सिंह थाना मनियर बलिया
3. म0का0 श्वेता अग्रहरि थाना मनियर बलिया 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)