उत्तर प्रदेश जनपद बलिय
इनपुट : हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश सिकंदरपुर :---थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
*कब्जे से कुल 180 अदद पाउच (मात्रा 36 ली0) बन्टी-बबली ब्रांड की अवैध देशी शराब बरामद ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19.02.2025 को थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर कठौड़ा सरकारी देशी शराब के ठेके के पीछे बगीचे में बहदग्राम कठौड़ा से *1. श्रीभगवान पुत्र स्व0 रमाकांत नि0 कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2. सत्येन्द्र राजभर पुत्र विजयशंकर नि0 कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया* के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 04 कार्टून में 180 पाउच कुल 36 ली0 देशी निर्मित बन्टी बबली ब्रांड अवैध शराब के साथ समय 15.05 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 44/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग -
1. मु0अ0स0- 44/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. श्रीभगवान पुत्र स्व0 रमाकांत नि0 कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. सत्येन्द्र राजभर पुत्र विजयशंकर नि0 कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त श्रीभगवान का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 09/19 धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0 व 3(1)(द) एस0सी0 एस0टी0 एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
2. प्रशि0उ0नि0 नीरज यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
3. हे0का0 दिनेश कुमार सिह थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
4. कां0 अमित कुमार थाना सिकनदरपुर बलिया ।
5. का0 अंकित यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया ।